केदारनाथ धाम के पैदल यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने को लेकर निर्देश जारी …..

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले पैदल यात्रा मार्ग को बर्फ हटाकर खोलने के लिए SOP की जारी की गई है आदेश में कहा गया है कि 2021 श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पूर्व संपूर्ण मार्ग को बर्फ से हटाकर मानक प्रचलन प्रक्रिया यानी s.o.p. निर्धारित की गई है SOP की में कहा गया है

1:- मार्ग से बर्फ हटाने हेतु संबंधित खंड द्वारा बर्फ से आच्छादित मार्ग की लंबाई आच्छादित मार्ग की चौड़ाई बर्फ की औसतन ऊंचाई का आकलन कार्यस्थल के अनुसार प्रशासन के प्रतिनिधियों निर्माण खंड पीडब्ल्यूडी गुप्तकाशी के कनिष्ठ अभियंता सहायक अभियंता द्वारा संयुक्त रूप से माफ करते हुए आगणन कार्यस्थल के अनुसार गठित किया जाएगा
2:- उच्च हिमालय क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों हेतु पर्सनल प्रोटक्शन इक्विपमेंट आगणन मैं रखा जाएगा
3:- बर्फ हटाने हेतु खंड द्वारा फरवरी के पहले और दूसरे हफ्ते में ऑनलाइन निविदा आमंत्रित किया जाएगी
4:- निविदा निस्तारण के पश्चात मार्च के पहले और दूसरे हफ्ते में मौसम के अनुकूल होने पर मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा
5:- एस ओ पी के अनुसार ठेकेदार द्वारा निम्न प्रकार कार्य कराए जाएंगे
:-बर्फ ग्लेशियर सफाई करते समय 3:00 से 4:00 अस्थाई कैंप श्रमिकों के रुकने की व्यवस्था हेतु ठेकेदार को करनी होगी ताकि एक ही स्थान से श्रमिक के आने-जाने के समय में कटौती हो सके
:- बर्फ ग्लेशियर सफाई करने हेतु आवश्यक T&प गैंती, बेलचा फ़ावड़ा, हैमर स्नो कटर वह श्रमिकों को उच्च हिमालई क्षेत्रों में ठंड से बचाने के लिए गर्म विनर कपड़े दस्ताने रेनकोट ट्राउजर जैकेट गरम जुराबे गरम बूट चश्मा हेलमेट स्लीपिंग बेड रजाई गद्दे व उचित खाने पीने की व्यवस्था करनी होगी
:- श्रमिकों की स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था ठेकेदार को समय करनी होगी
:- एक बार बर्फ सफाई होने पर पुनः बर्फ पड़ सकती है जिस को पुनः साफ करना होगा
:-श्रमिकों के साथ पर्याप्त मात्रा में मैं सुपरवाइजर रखने होंगे,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here