देवभूमि उत्तराखंड के चंहुमुखी विकास के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा निरंतर जन संवाद किया जा रहा है, जिससे पारिस्थिकी एवं आर्थिकी पर आधारित एक विकासी मॉडल बन सके। इस सार्थक सम्वाद की आवश्यकता उत्तराखंड निर्माण के 21 वर्ष बाद और भी बलवती हुई है। इस संवाद शृंखला को बोधिसत्व कार्यक्रम के माध्यम से भी संचालित किया जा रहा है।इसी कड़ी में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा इसी क्रम में दिनांक 22 नवम्बर को युवाओं, महिलाओं, और सामाजिक संगठनो के साथ ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से संवाद किया जाएगा।