उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों को बड़ी राहत दी गई है। अब बिना जांच भी वे उत्तराखंड में प्रवेश कर सकेंगे……मिनिमम 2 दिन रुकने की शर्त भी खत्म कर दिया है। न्यूनतम दिनों के लिए रुकने की समय सीमा समाप्त हो गई है….. बार्डर पर कोरोना की 96 घंटे पुरानी नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने की अनिवार्यता भी समाप्त हो गई है…. मुख्यसचिव ओमप्रकाश की ओर से मंगलवार को गाइड लाइन जारी की गई।
नई गाइड लाइन में पर्यटकों की आवाजाही को आसान कर दिया गया है। आने से पहले स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा….होटल में आने पर थर्मल स्क्रीनिंग और सेनेटाइजेशन कराना होगा….. होटल में आने के बाद यदि किसी का स्वास्थ्य खराब होता है,…. तो उसका कोरोना टेस्ट कराया जाएगा……. रिपोर्ट यदि पॉजिटिव आती है, तो तत्काल प्रशासन को इसकी जानकारी देनी होगी……इसके बाद प्रशासन केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुरूप कदम उठाएगा……… पर्यटकों के आने जाने में कोई रोकटोक नहीं रहेगी………उन्हें क्वारंटाइन होने की भी जरूरत नहीं होगी…….. पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने की दिशा में सरकार के स्तर से ये कदम उठाया गया है……….. शासन स्तर से बाहर से राज्य में आने वाले लोगों के लिए बार्डर पर जांच की व्यवस्था खत्म की गई………..पर्यटकों को बॉर्डर पर कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने और रिपोर्ट न होने पर बार्डर पर जांच कराने का नियम रखा गया था…..इसके साथ ही कम से कम दो दिन के लिए होटल में रुकना भी अनिवार्य था……….इन तमाम मानकों को समाप्त कर दिया गया है। पर्यटक बिना जांच आ सकेंगे।