मसूरी में तय किये गए पर्यटकों अधिकतम सीमा देखिये आदेश ,

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

उत्तराखण्ड शासन  ने कोविंड-19 संक्रमण की रोकथाम के कोविड कर्फ्यू को  07 सितम्बर 2021  की  सुबह 6:बजे से 14 सितंबर 2021 तक सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है लेकिन वही देहरादून डीएम ने मसूरी में आने वाले पर्यटकों के लिए गाइडलाइन जारी की है जिसमें कहा गया है कि वीकेंड के दिन अन्य वाहनों के साथ दो पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा मसूरी केवल उन्हें पर्यटकों को आने की अनुमति दी जाएगी जिनके पास देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 72 घंटे पहले कोविड- नेगेटिव रिपोर्ट और मसूरी में होटल की बुकिंग होगी इसके साथ ही पर्यटन क्षेत्र सहस्त्रधारा ,गुच्चू पानी,और मसूरी में किसी भी व्यक्ति को तालाब नदी झरने में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी आदेश में साफ लिखा है कि मसूरी में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और होटल या फिर होमस्टे में उपलब्ध कमरों में वीकेंड में अधिकतम 15000 लोगों को आने की अनुमति होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here