शहीद राजेंद्र सिंह नेगी का पार्थिव शरीर आने में देर,19 अगस्त को आ सकता है शहीद का पार्थिव शरीर

8 जनवरी 2020 को ऑन डयूटी लापता हुए 11वीं गढ़वाल राइफल के हवलदार राजेन्द्र सिंह नेगी का पार्थिव शरीर अब 18 अगस्त या 19 अगस्त आने की सूचना है । दरअसल 8 जनवरी को पाक सीमा पर अनंतनाग में बर्फ में पैर फिसलने से लापता हो गए थे।जिसके बाद हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी के पार्थिव शरीर को तलाशने के लिए सेना ने सर्च ऑपरेशन लगातार जारी रखा और आखिरकार 8 महीने बाद भारतीय सेना ने ढूंढ निकाला है,


वही खबर है कि शहीद हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी के पार्थिव शरीर को सेना केमिकल ट्रीटमेंट और पेपर वर्क करके 2 से 3 दिन में उनके देहरादून आवास भेज सकती है । क्योंकि 8 महीने बर्फ में दबे होने के कारण उनके शरीर को कोई नुकसान ना पहुंचे इसके लिए केमिकल ट्रीटमेंट किया जाएगा।

वही 21 मई को बैटल कैजुअल्‍टी मान चुकी भारतीय सेना ने उनकी पत्नी की जिद के आगे सर्च ऑपेरशन जारी रखा और आख़िरकार सेना ने परिवार को फ़ोन कर उनकी बॉडी मिलने की जानकारी दी, बैटल कैसुलटी का सर्टिफिकेट पाने के बावजूद हवलदार राजेन्द्र की पत्नी और बच्चे इस आस में थे की हवलदार राजेन्द्र नेगी अब भी डयूटी पर है और इस जिद में थे कि जब तक पार्थिव शरीर नहीं मिलेगा वह आस नहीं छोड़ेंगी. हवलदार राजेंद्र की पत्नी राजेश्वरी नेगी सेना की यूनिट में फ़ोन और लेटर के जरिये अपने पति को रेस्क्यू करने की मांग करती रही, escort izmir izmir escort izmir escort bayan antalya escort escort antalya porno izle indir müzik dinle indir

LEAVE A REPLY