विधानसभा सत्र से पहले कराए गए मंत्री विधायको के कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मंत्री धन सिंह रावत , उपनेता विपक्ष करन माहरा, भाजपा विधायक पुष्कर सिंह धामी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिससे विधायकों में अब दहशत का माहौल भी दिखाई दे रहा है एक के बाद एक पॉजिटिव आ रहे विधायकों से सत्र में अब विधायकों की संख्या कम ही दिखाई देगी।
राज्यमंत्री धनसिंह रावत ,उपनेता विपक्ष करन माहरा, बीजेपी विधायक पुष्कर सिंह धामी कोरोना पॉजिटिव
https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg