कांग्रेस के धारचूला विधायक हरीश धामी ने विधानसभा सत्र के दौरान सदन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जमकर तारीफ की। कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने कहा कि कोई अच्छा काम करता है तो उसकी तारीफ होनी चाहिए क्योंकि पिछले साढे 4 साल से मेरे क्षेत्र में मोबाइल कनेक्टिविटी को लेकर काम को रोका जा रहा था लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तुरंत इसकी स्वीकृति दी
कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने कहा कि पिछले साढे 4 साल से मेरे क्षेत्र में मोबाइल टावर और मोबाइल कनेक्टिविटी का मामला रुका हुआ था कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने कहा कि उनका क्षेत्र सामरिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है चीन और नेपाल से सीमा लगी हुई है ऐसे में सुरक्षा बेहद जरूरी है लेकिन मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं होने से क्षेत्र में खतरा बना रहता है क्योंकि अगर कनेक्टिविटी नहीं होगी तो ऐसे में सेना और आईटीबीपी को भी बड़ी परेशानी हो सकती है। वही हरि स्वामी ने कहा कि कोरोना काल में ऑनलाइन क्लास मेरे क्षेत्र में नहीं हो पाई है वजह सिर्फ यह है कि मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण बच्चे पढ़ाई से दूर हो गए