मनीष सिसोदिया 3 जनवरी को दून में , 4 जनवरी को कौशिक को डिबेट की चुनौती ,

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

 

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया 3 जनवरी को देहरादून आ रहे हैं मनीष सिसोदिया ने 4 जनवरी को सुबह 11:00 बजे राज्य के कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक से अनुरोध किया है कि आईआरडीटी ऑडिटोरियम में त्रिवेंद्र मॉडल और केजरीवाल मॉडल पर खुलकर चर्चा करने की बात कही है। …

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि 4 जनवरी को उत्तराखंड की राज्य सरकार के किए गए विकास मॉडल पर देहरादून में ही चर्चा के लिए वे आ रहे हैं तो वही 6 जनवरी को उत्तराखंड के शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को दिल्ली के केजरीवाल विकास मॉडल के बारे में क्या-क्या परिवर्तन हुए हैं और क्या-क्या काम हुआ है उसके बारे में बताऊंगा…मनीष सिसोदिया ने अपने पत्र में लिखा है कि मैं उम्मीद करता हूं कि आप अपने निमंत्रण से पीछे नहीं हटेंगे और 4 जनवरी को देहरादून में तथा 6 जनवरी को दिल्ली में मेरे साथ सभी विषयों पर खुली चर्चा के लिए समय जरूर निकालेंगे …

वही शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि वह पहले दिल्ली मॉडल को देखेंगे । मदन कौशिक ने कहा कि पहले उनके दिल्ली मॉडल को दिल्ली में देखेंगे तभी बात करेंगे मदन कौशिक ने कहा कि दिल्ली की दुर्दशा सबको पता है कि वहां क्या हो रहा है


ucuz takipçi satın al


türk takipçi satın al

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here