अब एंबेसडर कार और जीप में बैठकर गढ़वाल मंडल विकास निगम के रेस्टोरेंट में लजीज खाने का लुफ्त उठाइए

कभी राजनेताओं की पसंद रही एंबेसडर कार और जीप अब प्रचलन से बाहर हो गई है लेकिन आज भी एंबेसडर कार और जीप को देखकर याद आता है कि कैसे राजनेता इन गाड़ियों के माध्यम से अपने विधानसभा संसदीय क्षेत्र में दौरा किया करते थे। लेकिन आज के दौर में बड़ी महंगी गाड़ियों ने इन गाड़ियों की जगह ले ली है और यह समय के साथ अब सरकारी गोदामों में या बड़े वर्कशॉप में एम्बेसडर कार और जीप कबाड़ बनी हुई है आपको यह सबसे बड़ी जानकर हैरानी होगी कि यही एंबेसडर कार और जीप का आने वाले दिनों में उत्तराखंड के पर्यटन में अहम योगदान होने जा रहा है
यह बिल्कुल सच है उत्तराखंड में अब बाहर से आने वाले पर्यटक और राज्य के पर्यटक इन एंबेसडर कार और जीप मैं बैठकर रेस्टोरेंट्स मैं लजीज खाना खाएंगे यही नहीं इन गाड़ियों के पार्ट्स को भी रेस्टोरेंट में यूज किया जा रहा है जिसमें वास वेशन लैंप चेयर के तौर पर इनको फर्निश्ड कर कर रखा गया है और यह नया तरीका लाने वाले गढ़वाल मंडल विकास निगम के एमडी आशीष चौहान ने लाया है।

गढ़वाल मंडल विकास निगम के एमडी आशीष चौहान ने पुरानी एंबेसडर कार और जीप के पार्ट्स को बड़े ही खूबसूरत ढंग से नए आइडिया के साथ रेस्टोरेंट्स में यूज करने लायक बनवाया है सबसे बड़ी बात है कि धनोल्टी में सबसे पहले इन पार्ट्स को रेस्टोरेंट्स में रखा जाएगा जहां पर पर्यटक आकर इन एंबेसडर कार और जीप के पार्ट्स पर बैठकर खाना खा सकेंगे

यूं तो आईएएस आशीष चौहान अपने नए आइडिया और सोच के बदौलत हमेशा कुछ ना कुछ नया करते रहे हैं। आईएएस आशीष चौहान जब उत्तरकाशी के डीएम थे तो उनके किए जा रहे कामों की तारीफ ना सिर्फ उत्तराखंड में बल्कि पूरे देश में हुई थी जिला अधिकारी के तौर पर आशीष चौहान ने उत्तरकाशी जिले में चाहे आपदा के दौरान या फिर जिले के विकास के लिए खुद इनीशिएटिव लिया और काम किया  । आशीष चौहान इस वक्त वर्तमान में गढ़वाल मंडल विकास निगम के एमडी है इसके साथ कई अतिरिक्त बड़ी जिम्मेदारियां भी निभा रहे हैं


twitter takipçi satın al


tiktok takipçi satın al

LEAVE A REPLY