रविवार को उधम सिंह नगर में कोरोना बम फूटा,249 कोरोना के नए मरीज उधम सिंह नगर में आए,

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

उत्तराखंड में 23 अगस्त को 495 नए कोरोना के मरीज आए । तो वही 459 कोरोना के मरीज ठीक होकर अपने घर भी गए,। स्वास्थ्य विभाग के जारी हेल्थ बुलेटिन में 23 अगस्त को कोरोना से 5 मरीज की मौत हुई है। अब तक प्रदेश में कोरोना से 200 लोगों की मौत हो चुकी है।
रविवार को ऊधम सिंह नगर में कोरोना बम फूटा उधम सिंह नगर म में 249 कोरोना पॉजिटिव मामले आए इसके साथ ही हरिद्वार में106 देहरादून में 66,कोरोना पॉजिटिव मामले आए।

उत्तराखंड में कोरोना मरीजो की संख्या 15124 हो गयी है वहीं उत्तराखंड में 10480 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है अभी भी उत्तराखंड में 4389 कॉविड के एक्टिव केस है हालांकि प्रदेश में रिकवरी रेट 69.29 प्रतिशत हुआ है । तो अभी भी 12716 मरीजों के सैंपल के रिजल्ट आना बाकी है ।

अब तक उत्तराखंड में 273208 सैंपल नेगेटिव आए हैं रविवार को 6346 मरीजों के सैंपल नेगेटिव आए हैं
उत्तराखंड में कंटेनमेंट जोन की बात करें तो  देहरादून में 10, उधम सिंह नगर में 19 ,उत्तरकाशी 6 , बागेश्वर में एक, टिहरी में 4 ,हरिद्वार में 280,और नैनीताल में 25 है वही पूरे राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या 345 है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here