प्रदेश के पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने पेयजल विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिए कि कोरोना के साथ विकास सम्बंधित कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। जल-जीवन मिशन के अन्तर्गत विभिन्न पेयजल परियोजना कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये।विधानसभा में पेयजल विभाग के अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिया कि पम्पिंग योजना को प्राथमिकता दिया जाए और युद्ध स्तर पर पेयजल योजनाओं को लागू किया जाए। जिसमें पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने निर्देश दिए कि समय पर समस्त डीपीआर तैयार कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आॅनलाइन बैठक को महत्व दिया जाए और आवश्यकता पड़ने पर पेयजल योजना से सम्बन्धित डीपीआर को घर बैठकर भी तैयार कर लिया जाए। इस अवसर प्रभारी सचिव पेयजल आर0 राजेश कुमार, प्रबन्ध निदेशक उदयराज, महाप्रबन्धक एस.के. शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
istanbul escort
izmir escort
ankara escort
bursa escort
antalya escort