हिंदू रीति रिवाज के साथ राहुल गांधी ने गंगा आरती की

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी शनिवार शाम को हरकी पैड़ी पहुंचे। यहां उन्‍होंने गंगा पूजन के साथ आरती की। हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड पर गंगा आरती में शामिल होकर और गंगा पूजन करके कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने हिंदू और हिंदुत्व के अंतर को लेकर अपने एजेंडे को दिया बड़ा संदेश। राहुल गांधी पर उनके हिंदू ना होने को लेकर तमाम तरह के आरोप लगाए जाते रहे हैं।हर की पैड़ी पर गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है। खासकर धार्मिक मामलों को लेकर श्री गंगा सभा इसी नियम के तहत पहले उत्तराखंड के राज्यपाल मार्गेट अल्वा और अजीत कुरैशी के हर की पौड़ी पर आने का विरोध कर चुकी है। श्री गंगा सभा के विरोध के कारण इन्हें अपना कार्यक्रम भी रद्द करना पड़ा था।राहुल गांधी श्री गंगा सभा के अध्यक्ष और महामंत्री की अगुआई में हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर सनातन हिंदू धर्म के पूरे विधि विधान के साथ गंगा आरती की। इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने हरिद्वार में कार्यकर्त्‍ताओं को वर्चुअल संबोधित किया। उन्‍होंने सरकार बनने पर चार वादे भी किए। वहीं दोपहर को ऊधम सिंह नगर के किच्‍छा में किसानों से संवाद किया।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के गंगा आरती में सम्मिलित होने और गंगा पूजन करने के लिए हरकी पैडी ब्रह्मकुंड पर दोपहर से ही तैयारी शुरू हो गई थी। हरकी पैडी ब्रह्मकुंड की प्रबंध कार्यकारिणी संस्था श्री गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा और महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने स्वयं तैयारी का निरीक्षण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here