रंजना काला बनी फारेस्ट चीफ …शासन ने आदेश जारी किया

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

रंजना काला को बतौर उत्तराखंड वन विभाग के चीफ के रूप में तैनाती दे दी गई है। शासन ने आदेश जारी करते हुए रंजना काला को प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड की जिम्मेदारी देने का आदेश जारी कर दिया है।
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने गुरूवार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात के बाद रंजना काला की फारेस्ट चीफ के तौर पर तैनाती की फाइल पर सीएम की मंजूरी ली थी…..दरअसल प्रमुख वन संरक्षक जयराज 31 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं ऐसे में रंजना काला वन विभाग में सबसे सीनियर होने के चलते इस पद के लिए सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही थी। हालांकि रंजना काला लंबे समय तक प्रमुख वन संरक्षक नहीं रह पाएंगी। इसके पीछे वजह यह है कि उनका रिटायरमेंट का समय काफी नजदीक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here