टापू पर फंसे दो युवकों को SDRF ने किया रेस्क्यू

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

 

09 जुलाई 2022 को थाना कोटद्वार से सूचना प्राप्त हुई की सुकरो नदी में दो युवक फंसे है, जिनके रेस्क्यू के लिए SDRF टीम की आवश्यकता है।उक्त सूचने प्राप्त होने पर SDRF पोस्ट कोटद्वार से CT लक्ष्मण सिंह के हमराह टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू टीम को ज्ञात हुआ कि दो युवक नदी किनारे घूमने गए थे व नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने के कारण टापू पर फंस गए।SDRF टीम द्वारा बिना वक़्त गवाये तुरंत रोप के माध्यम से टापू पर फंसे दोनों युवकों को अत्यन्त विषम परिस्थितियों में उफनती नदी से सकुशल रेस्क्यू कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया ।

युवकों का नाम व पता :-

1) अरमान अंसारी (19 वर्ष), s/o यूसुफ अंसारी, नजीबाबाद
2)सैफ अली अंसारी (20 वर्ष), s/o नईम अंसारी,नजीबाबाद

SDRF रेस्क्यू टीम में निम्न शामिल रहे—-

1)आरक्षी लक्ष्मण सिंह
2)आरक्षी आशीष रावत
3)आरक्षी जगदीश सिंह
4)चालक नरेंद्र सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here