तपोवन आपदा में अब तक 62 शव बरामद हुए हैं जिसमें 34 शवों की शिनाख्त हो गई है और 24 शव अभी भी अज्ञात है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि 142 मिसिंग पर्सन अभी भी है जिनकी अभी भी तलाश की जा रही है 7 फरवरी 2021 को सुबह 10:30 बजे धौलीगंगा और ऋषि गंगा में आए सैलाब से काफी जान माल की हानि हुई थी ग्लेशियर के टूटने की वजह से धौलीगंगा और ऋषि गंगा में सैलाब आने से ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट और तपोवन एनटीपीसी पावर प्रोजेक्ट में काफी बड़ा नुकसान हुआ है