पुलिस के इस इंस्पेक्टर के कंधों पे साझे तीन सितारों के पीछे मेहनत की लंबी है कहानी,

पुलिस का यह इंस्पेक्टर जिसका नाम प्रमोद पेटवाल है जिसमें कई दौर देखें और शुरू से ही एजुकेशन में टॉपर की श्रेणी में रहे अगर प्रमोद पटवाल का सफर देखें तो कंपटीशन एग्जाम पास करने के लिए देहरादून में घर होने के बावजूद भी प्रमोद पेटवाल अलग से किराए पर रहा था कि उसको पढ़ाई करने में कोई दिक्कत ना हो यही नहीं अपने कंपटीशन एग्जाम के साथ छात्रों को कोचिंग भी दी आपको जानकर हैरानी होगी कि इनके पढ़ाई कई ऐसे छात्र जो सरकारी नौकरियों में अच्छे पदों पर है फिर प्रमोद पेटवाल छात्र राजनीति में भी उतरे। जहां उन्होंने डीबीएस कॉलेज देहरादून में छात्र संघ का चुनाव लड़ा और महासचिव के पद पर जीते उसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई कर प्रिंट मीडिया में पत्रकारिता की और उसके बाद उत्तराखंड पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर परीक्षा पास कर पुलिस के दूरसंचार विभाग में सब इंस्पेक्टर बने और अब पुलिस के दूरसंचार विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोशन हुआ | यही  नहीं प्रमोद पेटवाल एक बेहतरीन क्रिकेट खिलाडी भी है  इसलिए कहते है कि मेहनत करने से उपर वाला और नियति भी मार्ग बनती है …. प्रमोद पेटवाल का सफर अभी और बहुत आगे चलना है लेकिन अब तक उनके सफर में जो चीजें और जो मेहनत उनके सामने रही है उसे कहीं ना कहीं आने वाले नौजवानों और खासकर जो लोग कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उनको देखनी और समझनी चाहिए कि कैसे एक आम परिवार से ताल्लुक रखने वाला यह व्यक्ति आज अपनी मेहनत परिवार के साथ के बदौलत कामयाब हुआ है|

प्रमोद पेटवाल के निरीक्षक दूरसंचार के पद पर पदोन्नति होने पर स्टार सेरेमनी करते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक पुलिस दूरसंचार  जगत राम एवं अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस दूरसंचार जसवीर सिंह l

 

आखिरकार सालों बाद दूरसंचार विभाग में भी प्रमोशन हो गए पुलिस विभाग के निदेशानुसार तत्काल प्रभाव से नियमित चयनोपरान्त उत्तराखण्ड दूरसंचार शाखा में कार्यरत निम्नलिखित उपनिरीक्षक (पुलिस दूरसंचार) वेतनमान, लेवल-7 रू० 44900-142400) को निरीक्षक (पुलिस दूरसंचार) वेतनमान लेवल-8 रू0 47600-151100) के पद पर नाम के सम्मुख अंकित जनपद / इकाई में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पदोन्नति प्रदान किये जाने के आदेश पारित किये जाते

LEAVE A REPLY