उत्तराखंड में स्कूलों के संचालन समय मे होगा बदलाव ,

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg
  1. देहरादून :-

उत्तराखंड में स्कूलों के संचालन समय मे होगा बदलाव ,

विभाग की तरफ से आदेश किये गए निर्गत,

विद्यालय संचालन की समय अवधि निर्धारित की गयी निर्धारित,

प्राथमिक स्कूलों के संचालन की समय सारणी हुई जारी,

5000 फीट अथवा उससे कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रहेगा ये समय,

ग्रीष्मकालीन के दौरान –
01 अप्रैल से 30 सितम्बर तक प्रातः 07:45 बजे से अपराहन 01:00 बजे तक

शीतकाल के समय –
01 अक्टूबर से 31 मार्च, तक प्रातः 09:15 बजे से | अपराह्न 03:30 बजे तक

5000 फीट से अधिक ऊँचाई पर स्कूलों के संचालन का ये होगा समय,

ग्रीष्मकालीन के समय –
01 अप्रैल से 30 जून तक प्रातः 07:45 बजे अपराह्न 01:00 बजे

शीतकाल के समय –
01 जुलाई से 31 मार्च, प्रातः 09:15 बजे से | अपराह्न 03:30 बजे तक

LEAVE A REPLY