आम आदमी पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने भाजपा और कांग्रेस को प्रदेश में रोजगार विकास और अन्य मुद्दों को लेकर खुली चुनौती दी है कर्नल अजय कोठियाल ने कहा है कि 20 साल से दोनों पार्टियों ने उत्तराखंड की सत्ता पर राज किया है और अभी तक दोनों ही पार्टियों ने प्रदेश के हित में ऐसा कोई काम नहीं किया है जिससे यहां पर लोगों को रोजगार मिले और विकास को प्रदेश का। दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कर्नल अजय कोठियाल को आम आदमी पार्टी का सीएम पद का उम्मीदवार घोषित जैसे ही किया उसके बाद कांग्रेस और भाजपा ने कर्नल अजय कोठियाल और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर राजनीतिक हमला किया इसके बाद कर्नल अजय कोठियाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि आध्यात्मिक राजधानी की घोषणा के बाद दोनों दल के नेता बौखला गए हैं वह कांग्रेस और भाजपा से सवाल करना चाहते हैं कि क्या इनको हिंदुओं से तकलीफ है क्या आध्यात्मिक राजधानी से दोनों दोनों को कोई तकलीफ है अजय कोठियाल ने कहा कि जनता हमारा समर्थन कर रही है और दोनों दल को परेशानी हो रही है कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि हमारे पास पूरे तथ्य मौजूद है और वह दोनों दल यानी भाजपा और कांग्रेस को खुले मंच पर बहस की चुनौती देते हैं .कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि मैं एक साधारण आदमी,सरकार मैं नहीं थी..सरकार में तो आप लोग रहे हैं..फिर क्यों नहीं युवाओं को रोजगार दिया सरकार में रह कर युवाओं के रोज़गार, फ़ौज में भर्ती, हमारे गौरव सेनानी, फौजियों और पैरा मिलिट्री फाॅर्स के लिए आपने क्या किया