उत्तराखंड में ऊधम सिंह नगर जिले के प्रभारी मंत्री व सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ऊधम सिंह नगर जिले में प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक में शामिल हुए वहीं मीडिया से बातचीत करने के दौरान केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज कहा कि निश्चित रूप से हम कार्यकर्ता की बात सुनेंगे और कार्यकर्ता के लिए काम करेंगे सतपाल महाराज ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने मेरे पास कहा था कि टीचर सिंचाई विभाग में बड़े-बड़े ठेके है। छोटे ठेके होने चाहिए इसलिए कैबिनेट के अंदर प्रस्ताव लेकर आए हैं कि सारे के छोटे-छोटे कर दिए कर दिया है जिसे कार्यकर्ताओं को काम मिलेगा और इकोनामी बूस्ट भी होगी
कार्यकर्ता को मिलेंगे ठेके और इकोनामी बूस्ट भी होगी-सतपाल महाराज
https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg