जान जोखिम में डालकर उफनते नाले को पार कर रहे ग्रामीण

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

उत्तरकाशी ज़िले के पुरोला ब्लॉक के सरबढ़ियाड़ क्षेत्र में बारिश से हुए हैवी लैंडस्लाइड से गांव का रास्ता पूरी तरह से तहस-नहस हो चुका हैं ….. जिसकी वजह से स्थानीय लोग अपनी जान जोखिम में डालकर उफनते नाले को पार कर रहे हैं…. हालात यह है कि ग्रामीणों को अपनी रोजमर्रा की जरूरतों की चीजों के लिए उफनते नाले को पार करना उनकी मजबूरी बनती जा रही है ….सरबढ़ियाड़ क्षेत्र के पौंटी, छानिका, गौल गांव में भारी बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से पैदल मार्ग पूरी तरह तबाह हो गए है

LEAVE A REPLY