उत्तराखंड सचिवालय प्रशासन द्वारा एक पत्र सचिवालय संघ के अध्यक्ष और महासचिव को लिखा गया है जिसमें सवाल किया गया है कि जब उत्तराखंड सचिवालय संघ के 22 जनवरी 2021 को संपन्न हुए द्विवार्षिक चुनावों प्रक्रिया में लगाए गए विभिन्न आरोपों के संबंध में गठित जांच कमेटी की जांच आख्या प्राप्त होने तथा जांच आख्या पर अंतिम निर्णय होने तक सचिवालय के शपथ ग्रहण समारोह को स्थगित रखने के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे तो ऐसी स्थिति में कैसे शपथ ग्रहण समारोह किया गया।
कि संघ के प्रतिनिधि के रूप में आपके द्वारा शासन के आदेशों की अवहेलना कर बिना अनुमति के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाने तथा लाउडस्पीकर का प्रयोग किए जाने के दृष्टिगत आप को निर्देशित भी किया जाता है सचिवालय प्रशासन ने इस मामले में 7 दिनों के अंदर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं साथ ही क्यों शासन के आदेशों की अवहेलना के लिए आपके विरुद्ध संगत नियमावलीयों के प्रावधानों के अंतर्गत अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाए
उत्तराखंड सचिवालय परिसर में अब सचिवालय प्रशासन विभाग के सक्षम अधिकारी की अनुमति प्राप्त किए बिना किसी भी प्रकार के कार्यक्रम समारोह आदि का आयोजन नहीं किया जाएगा ना ही लाउडस्पीकर का प्रयोग किया जाएगा इसके अतिरिक्त किसी भी संगठन आदि द्वारा सचिवालय प्रशासन की अनुमति के बिना सचिवालय परिसर में बैनर आदि को चस्पा नहीं किया जाएगा