हरिद्वार कुंभ के लिए Genus कम्पनी श्रद्धालुओं के लिए दिए 30 हजार मास्क,

कोविड से जंग आज भी जारी है.. आस्था चलती रहे ….इसे अविरल करने के लिए ओर श्रद्धालुओं के सहयोग हेतु आज दिनांक: 26.03.2021 को सिडकुल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन हरिद्वार के तत्वावधान में Genus कम्पनी के अधिकारियों के द्वारा आईजी कुम्भ से मेला नियंत्रण भवन मुलाकात की गई।

Genus कम्पनी के द्वारा कुम्भ मेला में श्रद्धालुओं को वितरण करने के लिए आईजी कुम्भ को निशुल्क 30 हजार मास्क दिए गए। ये मास्क थ्री लेयर होने के साथ साथ reusable भी हैं। इसके अतरिक्त Genus कम्पनी के द्वारा 02 लाख वैसलीन श्रद्धालुओं के किये मेला पुलिस को देने की बात कही।

अब ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती राज्य सरकार को हरिद्वार कुंभ को कराने को लेकर है क्योंकि 1 अप्रैल से से शुरू होने वाले हरिद्वार कुंभ में कोविड-19 के खतरे को देखते हुए । सैनिटाइजेशन ,मास्क, इसके साथ ही स्नान घाट समेत अन्य जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्थाएं रखने का बड़ा चैलेंज है वही हाई कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक हरिद्वार कुंभ में आने वाले व्यक्ति को 72 घंटे पहले की कोविड- नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है । तभी वह हरिद्वार में स्नान कर पाएंगे,

वहीं उत्तराखंड में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं उसके साथ ही देश के अन्य राज्यों में भी कोविड-19 मिले तेजी से दोबारा बढ़ रहे हैं ऐसे में उत्तराखंड में हरिद्वार कुंभ में आने वाले श्रद्धालु ना सिर्फ अन्य राज्यों बल्कि विदेशों से भी यहां पर पहुंचते हैं और ऐसे में बड़ी तादाद में आने पर कोविड- संक्रमण के तेजी से फैलने का खतरा बरकरार है हालांकि कई बड़ी कंपनियां मास्क, और सैनिटाइज देने के लिए पहल कर रही है

आईजी कुम्भ से मुलाकात करने वालों में सिडकुल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अरुण सारस्वत, Genus कम्पनी के आर के सेन, हेमंत अग्रवाल, उदयन भंडारी, ओ पी चमोली, ITC से कौशिक मुखर्जी और इमामी से ऋषिकांत मिश्रा सम्मिलित थे। सिडकुल इंडस्ट्री एसोसिएशन के द्वारा आगे भी इसी प्रकार जनसेवा के कार्यों में पुलिस का सहयोग देते रहने का आश्वासन दिया गया।


bursa escort

 

LEAVE A REPLY