स्वास्थ्य विभाग के जारी हेल्थ बुलेटिन में शनिवार 15 अगस्त को कोरोना से 4 लोगो की मौत हुई है। जिसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 151 पहुँच गया है। अबतक उत्तराखंड में कोरोना मरीजो की संख्या 11940 हो गयी है वहीं उत्तराखंड में 7748 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है शनिवार 15 अगस्त को प्रदेश में 325 नए मामले सामने आए हैं अभी भी उत्तराखंड में 3997
एक्टिव केस है हालांकि प्रदेश में रिकवरी रेट 65.16 प्रतिशत हुआ है । शनिवार को उत्तराखंड में 246 लोग ठीक हुए हैं तो वही अभी भी 13409 मरीजों के सैंपल के रिजल्ट आना बाकी है उत्तराखंड में कंटेनमेंट जोन की बात करें तो देहरादून में 8, उधम सिंह नगर में 38, उत्तरकाशी में दो, चंपावत में दो, बागेश्वर में एक, टिहरी में तीन, हरिद्वार में 381 ,नैनीताल में 51 है इसके साथ ही पूरे प्रदेश में 486 कंटेनमेंट जोन अभी भी है अगर उत्तराखंड में डिस्टिक वाइज एक्टिव केस की बात करें तो अल्मोड़ा में 45 ,बागेश्वर में 25, चमोली में 66, चंपावत में 82 ,देहरादून में 513 ,हरिद्वार में 1258, नैनीताल में 634, पौड़ी में 57 ,पिथौरागढ़ में 41 ,रुद्रप्रयाग में 51 ,टिहरी में 161, उधम सिंह नगर में 900 और उत्तरकाशी में 164 एक्टिव केस है