उत्तराखंड में तेजी से लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं ,02 अगस्त को उत्तराखंड में 346 कोरोना मामले आए,03 मरीजों की मौत, 85 लोग ठीक हुए, उत्तराखंड में अब तक 1925 एक्टिव केस,अल्मोड़ा में 8, बागेश्वर में 5, चमोली में 5, चंपावत में 2, देहरादून में 188 ,हरिद्वार में 53, नैनीताल में 40, पौड़ी में 7, पिथौरागढ़ में 1, रुद्रप्रयाग में 3, टिहरी में 7, उधम सिंह नगर में 6, उत्तरकाशी में 21 नए कोरोना के मामला