कैबिनेट में 5 प्रस्ताव आये ,
1:- हरिद्वार में कुंभ दिव्या भव्य हो, हेतु मेला अधिकारी के प्रस्ताव पर नए प्रस्तावित क्षेत्रों में अवस्थापना सुविधाओं का विकास यथार्थ सड़क बिजली पानी स्ट्रीट लाइट शौचालय आदि के लिए अधिप्राप्ति नियमावली के प्रावधानों में समय अभाव एवं कार्यों की तत्कालीन का को देखते हुए शिथिलता प्रदान की गई है
2:- गोपन विभाग का नाम बदलकर मंत्रिपरिषद किया गया, कैबिनेट ने दी मंजूरी
3:- फोर्टिस हॉस्पिटल बढ़ाया गया कार्यकाल, कैबिनेट ने 1 साल और बढ़ गया
4 कुंभ मेला 2021 के अंतर्गत नगर निगम हरिद्वार की पोस्ट अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना हेतु पूर्व में स्वीकृत 3664.60 लाख के कार्यों की रीपैकेजिंग करते हुए 5 पैकेट बनाए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है तथा मैन पावर के टेंडर में 249.76 लाख के अधिक लागत का अनुमोदन प्रदान किया गया
कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज बनाने का विचार कैबिनेट के सामने लाया गया कैबिनेट ने एक करोड़ रूपया इसके लिए टोकन मनी के लिए मंजूर किया