भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल आज मसूरी में भव्य पासिंग आउट परेड हुई 53अधिकारी कई महीनों की प्रशिक्षण के बाद के भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल मुख्य धारा में शामिल हुए,प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पासिंग आउट परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए,बता दें इससे पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल की पासिंग आउट परेड में बतौर मुख्य अतिथि होना था परंतु उनका उत्तराखंड दौरा होने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुये।पासिंग आउट परेड को भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल मसूरी के द्वारा भव्य तैयारियां की गई थी।करीब 2 साल कोरोना काल के बाद मसूरी के आइटीबीपी परेड ग्राउंड में आयोजित हो परेड रही है ।नव नियुक्तअधिकारी और उनके परिजनों में उत्साह का माहौल था
53अधिकारी कई महीनों की प्रशिक्षण के बाद के ITBP में शामिल हुए
https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg