देहरादून,
उत्तराखंड में 4492 नए कोविड संक्रमण के मामले सामने आए है।
110 लोगो की मौत हुई है जबकि 7333 लोग आज ठीक होकर घर गए।
अबतक उत्तराखंड में 5226 लोगों की मौत हो चुकी है ,
देहरादून 874 ,हरिद्वार 548,नैनीताल 621,पौड़ी 356,टिहरी 169,उधम सिंह नगर में 341 मामले आये
चमोली 363,अल्मोडा 292,चंपावत 243, बागेश्वर में 83,पिथौरागढ़ 85,उत्तरकाशी 199 केस आये है।
राज्य में 73172 एक्टिव मरीजों की अब सँख्या हो गई है।