कैबिनेट के फैसले,
कैबिनेट के सामने 20 प्रस्ताव आए,
गैरसैंण को कमिश्नरी बनाने के निर्णय को कैबिनेट ने स्थगित निर्णय लिया,
देहरादून नगर निगम चित में में रात 10 बजे से 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगेगा,
देहरादून जनपद के चकराता कालसी को छोड़कर ,हरिद्वार ,नैनीताल नगर पालिका क्षेत्र, नगर पालिका हल्द्वानी में कक्षा 1 से 12वीं कक्षा तक स्कूल 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे, बोर्ड परीक्षा वाली क्लास को इससे अलग रखा गया है
मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना को कैबिनेट ने किया मंजूर, लड़की पैदा होने कर दी जाएगी किट,दो लड़कियों के पैदा होने तक दी जाएगी,
2338 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत भवनों के निर्माण को लेकर बजट जारी किया गया,
किसाऊ पावर प्रोजेक्ट को लेकर 1 करोड़ के डीपीआर और तकनीकी अध्ययन के लिए कैबिनेट ने दी मंजूरी,
कोविड 19 के चलते कुम्भ में होने वाली खरीद के लिए प्रोक्यूमेंट रूल में छूट की सीमा 6 माह ओर बढ़ाई गयी,
– राज्य में प्लास्टिक पार्क बनेगा, केंद्र और राज्य मिकलर बनाएगा पार्क, 40 हेक्टयर पर बनेगा प्लास्टिक पार्क, जमीन हस्तांरण में स्टाम्प शुल्क नही लिया जाएगा,सितारगंज में बनेगा प्लास्टिक पार्क, उधोग विभाग से सिडकुल को जमीन ट्रासंफर होगी,
उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा अधिनियम के संशोधन प्रस्ताव को कैबिनेट ने दी मंजूरी,
गेंहू का एमएसपी हुआ निर्धारित, 1975 होगा एमएसपी, 20 बोनस मिलेगा, 2.2 लाख मैट्रिक टन गेंहू की होगी खरीद,
खनन नीति के लिए एक उप समिति बनाई गई, मुख्यमंत्री कमेठी के सदस्यो के नाम तय करेंगे,
– प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना में , वेंडर के लिए 10 हजार रुपये लोन दिया जाता था, इस योजना में स्टाम्प डयूटी समाप्त की गई, पहले .5% स्टाम्प ड्यूटी लगती थी,