गंगोत्री धाम के रावल ने सीएम तीरथ का क्यों किया धन्यवाद .

उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड पर पुनर्विचार के साथ बोर्ड में शामिल 51 मंदिरों को बाहर किए जाने के मुख्यमंत्री के बयान के बाद गंगोत्री धाम के रावल की प्रतिक्रिया सामने आई है गंगोत्री के रावल शिवप्रकाश महाराज ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के फैसले का स्वागत किया है और बधाई दी है गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश महाराज ने कहा कि उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड की बनने की प्रक्रिया शुरू हुई थी उस समय कुछ संतो ने इस बोर्ड का समर्थन किया था गंगोत्री के रावल ने कहा कि कि मैं उन सब से निवेदन करना चाहता हूं कि अपना घर परित्याग कर सिर्फ धर्म की रक्षा के लिए आगे बढ़ना चाहिए। गंगोत्री के रावल शिवप्रकाश महाराज ने कहा कि हमें किसी भी राजनीतिक या ऐसे का समर्थन करना चाहिए जो धर्म के विरुद्ध हो गंगोत्री के रावल ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि वह धर्म की रक्षा के लिए आगे और हमेशा खड़े रहेंगे

दरअसल पूर्व की त्रिवेंद्र रावत सरकार ने उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड का गठन कर गंगोत्री यमुनोत्री केदारनाथ  बदरीनाथ समेत 51 मंदिरों का बोर्ड में शामिल किया था । जिसके बाद पंडा पुरोहित समाज इस उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड के विरोध में आ गया था और यहां तक विधानसभा घेराव भी किया था सबसे बड़ी बात इस उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ कोर्ट में भी पंडा पुरोहित समाज कानूनी लड़ाई लड़ रहे  है कि इस उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड को रद्द किया जाए लेकिन मौजूदा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हरिद्वार में साधु-संतों और पंडा पुरोहित समाज की बात को ध्यान में रखकर बयान दिया कि उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड को लेकर राज्य सरकार पुनर्विचार करेगी और इसके साथ ही शामिल 51 मंदिरों को बोर्ड  से बाहर किया जाएगा।

LEAVE A REPLY