उत्तराखंड के विकास के लिए राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी लगातार पिछले लंबे समय से काम कर रहे हैं उत्तराखंड ऐसा राज्य जहां की भौगोलिक परिस्थितियां अन्य राज्यों से बिल्कुल अलग है वहां पर इंटरनेट या फिर मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा बहुत क्षेत्रों में नहीं हो पा रही है लेकिन राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के प्रयास से लगातार दुर्गम क्षेत्रों में भी मोबाइल कनेक्टिविटी और इंटरनेट की सेवा बहाल होती जा रही है। इसी प्रयासों के चलते उत्तराखंड में 1 नवंबर से प्रदेश का पहला इंटरनेट एक्सचेंज का देहरादून में उद्घाटन होने जा रहा है । राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया में इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि केंद्रीय आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर 1 नवंबर को देहरादून में पहला इंटरनेट एक्सचेंज सेवा का उद्घाटन करेंगे। सोशल मीडिया पर
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी लिखा
मित्रों, मैं आपके साथ एक सुखद सूचना साझा कर रहा हूं। कुछ दिन पूर्व मैंने देश के सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय में राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर से उत्तराखंड में इंटरनेट एक्सचेंज की स्थापना का अनुरोध किया था जिसे भारत सरकार द्वारा स्वीकार कर लिया गया है और माननीय मंत्री आगामी 1 नवंबर 2021 को उत्तराखंड के पहले इंटरनेट एक्सचेंज का देहरादून में उद्घाटन करेंगे।
इंटरनेट एक्सचेंज से लाभ यह होगा कि हमारे इंटरनेट की गति बढ़ जाएगी। दुर्गम क्षेत्रों में भी सहज रूप से हमें नेट की सुविधा प्राप्त होगी। ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों, वर्क फ्रॉम होम से जुड़े नौजवानों व सरकारी विभागों, गैर सरकारी संस्थानों को अपने ऑनलाइन कार्यों में सुविधा होगी साथ ही उत्तराखंड में कॉल सेंटर्स और बीपीओ संस्थानों की संभावना बढ़ जाएगी जो कि प्रत्यक्ष रूप से राज्य के नौजवानों के लिए रोजगार के नए द्वार खोलेगी। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड में अभूतपूर्व विकास हम देख रहे हैं और उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं।
मेरा प्रयास रहेगा कि उत्तराखंड के प्रत्येक जनपद में ऐसे ही सक्षम इंटरनेट एक्सचेंज की स्थापना हो।