https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg
उत्तराखंड भाजपा से बड़ी खबर है, भाजपा के एक और विधायक ने विधानसभा चुनाव के दौरान भितरघात का आरोप लगाया है, यमुनोत्री सीट से भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान विधायक केदार सिंह रावत का कहना है, कि भाजपा प्रदेश संगठन में अहम पद पर बैठे पदाधिकारी के द्वारा भी यमनोत्री विधानसभा सीट पर उनके खिलाफ काम किया गया है, जिससे पार्टी को नुकसान पहुंचा है। पार्टी के द्वारा यदि उनसे पूछा जाएगा तो वह नाम भी बताने को तैयार हैं।








