उत्तराखंड में इंटरनेट कनेक्टविटी में आएगी क्रांति , कुमाऊँ ओर गढ़वाल में शीघ्र स्थापित होंगे इंटरनेट एक्सचेंज।उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल बलूनी की पहल के बाद उत्तराखंड में जल्द ही इंटरनेट की स्पीड और तेज नजर आएगी उत्तराखंड से राज्यसभा के सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने इस मामले पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर से मुलाकात की सांसद बलूनी ने बताया कि इंटरनेट एक्सचेंज सभी जिला स्तर पर लगाए जाएंगे जिससे उत्तराखंड में इंटरनेट की कनेक्टिविटी और ज्यादा तेज नजर आएगी।
एनआईएक्सआई देश का पहला इंटरनेट एक्सचेंज है जो अमेरिका या विदेश की जगह देश के भीतर ही घरेलू इंटरनेट ट्रैफिक को रूट कर आईएसपी को आपस में जोड़ने की सुविधा प्रदान करता है। ऐसा होने से सेवा की गुणवत्ता न केवल बेहतर होती है बल्कि कम बैंडविड्थ शुल्क लगता है। इससे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा की भी बचत होती है।
राष्ट्रीय इंटरनेट एक्सचेंज:
NIXI निम्नांकित गतिविधियों के माध्यम से इंटरनेट की बुनियादी अवसंरचना तक भारत के नागरिकों की पहुँच स्थापित करने के लिये वर्ष 2003 से काम कर रही एक गैर-लाभकारी संस्था (कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 8 के तहत) है:
इंटरनेट एक्सचेंज के माध्यम से इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (ISP’s), डेटा केंद्रों और सामग्री वितरण नेटवर्क (CDNs) के बीच इंटरनेट डेटा का आदान-प्रदान करना।