उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी कोरोना पॉजिटिव हुए

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं गणेश जी ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी है कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है मैं स्वस्थ हूं और डॉक्टरों की निगरानी में हूं डॉक्टरों की सलाह के अनुसार मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है जो भी लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में आए है कृपया सावधानी बरतें और खुद को आयुष लेट कर ले और जांच भी करवा ले ,वहीं उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं गुरुवार को कोविड-19 500 मामले आए थे ऐसे में लगातार कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहे है । इससे पहले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे

ऐसा नहीं है कि यह पहला मामला है कि कैबिनेट मंत्री इस तरह से कोरोना पॉजिटिव हुए है उत्तराखंड में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश भी कोरोना पॉजिटिव हुई थी दरअसल मंत्री विधायक और नेता लगातार राजनीतिक कार्यक्रम कर रहे हैं और लोगों से मिल रहे हैं ऐसे में संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है और संक्रमण की चपेट में मंत्री विधायक और नेता भी आ रहे हैं अब ऐसे में इनको लोगों को समझाना भी होगा कि अभी जब कोरोना के मामले तेजी से ना सिर्फ उत्तराखंड में बल्कि देश में आ रहे हैं तो कोविड-19 नियमों और गाइडलाइन का पालन न सिर्फ खुद करना होगा बल्कि दूसरों को भी कोविड-19 नियम और गाइडलाइन का पालन करवाना होगा।

क्योंकि अगर कोई मंत्री विधायक या नेता नियमों का पालन करने के बाद कहेगा और खुद भीड़ भाड़ और अपने राजनीतिक कार्यक्रम कम करेगा तब कोविड- संक्रमण कम होगा नहीं तो जिस तरीके से आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं उससे कहीं इसका खतरा फिर से तेजी से बढ़ेगा और इसका खामियाजा सब को उठाना पड़ेगा

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here