जब पांच की जगह सिर्फ चार केजरीवाल मॉडल ही मनीष सिसोदिया बता पाए

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

 

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया देहरादून में केजरीवाल मॉडल और त्रिवेंद्र मॉडल के बारे में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से चर्चा करने आए थे लेकिन उनसे सवाल किया गया कि वह दिल्ली के पांच मॉडल के बारे में बताएं जिनसे वह चर्चा करना चाहते हैं तो मनीष सिसोदिया मात्र 4 मॉडल ही गिना  पाए मनीष सिसोदिया ने कहा कि स्कूल, बिजली,महिलाओं को फ्री बस सेवा, प्राइवेट स्कूलों की फीस के बारे में ही बता पाए जब उनसे पांचवा मॉडल के बारे में पूछा गया तो वह दूसरे सवाल पर चले गए।

दरअसल आप पार्टी 2022 के विधानसभा चुनावों में अपनी राजनीतिक जमीन तलाश कर रहे हैं ऐसे में पिछले नवंबर 2020 से आप पार्टी लगातार सत्तारूढ़ भाजपा पर हमलावर है और ऐसे में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस कमान को संभाले हुए हैं वही मनीष सिसोदिया ने दिसंबर में उत्तराखंड अपने प्रवास पर कहा था कि त्रिवेंद्र सरकार अपने पांच ऐसे विकास कार्य या मॉडल बताएं जिस पर उसको भरोसा है कि वह आम लोगों से 2022 में वोट मांग सकते हैं और ऐसे में वही चर्चा करेंगे त्रिवेंद्र रावत मॉडल वर्सेस केजरीवाल मॉडल ।

वही मनीष सिसोदिया ने शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को 4 जनवरी को देहरादून के आईआरडीटी ऑडिटोरियम में चर्चा पर बुलाया था लेकिन शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक यहां नहीं पहुंचे । मनीष सिसोदिया ने प्रेस वार्ता में
पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे तब उनसे पूछा गया कि क्या वह मदन कौशिक को अपने दिल्ली के केजरीवाल के 5 मॉडल के बारे में बता कर जाएंगे तब वह मात्र सिर्फ चार मॉडल के बारे में ही बता पाए। मनीष सिसोदिया ने स्कूल महिलाओं को फ्री बस सेवा फ्री बिजली और प्राइवेट स्कूलों की फीस कम वाले मॉडल को ही बताया।


ucuz takipçi


türk takipçi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here