नैनीताल सांसद अजय भट्ट भी हुए दिल्ली AIIMS से डिस्चार्ज…

उत्तराखंड के नैनीताल उधम सिंह नगर से  भाजपा सांसद  अजय भट्ट भी दिल्ली AIIMS से डिस्चार्ज हो गए है ….सांसद अजय भट्ट 16 दिसम्बर 2020 को  कोरोना पॉजिटिव हुए थे ..जिसके बाद सांसद भट्ट को  दिल्ली AIIMS में भर्ती  करवाया गया था ..दिल्ली AIIMS में लम्बा इलाज चलने के बाद सांसद अजय भट्ट कोरोना की जंग जीत कर वापस घर आ गए है ….डॉक्टरो की सलाह पर फिलहाल अजय भट्ट दिल्ली में अपने सरकार आवास पर ही  रहेंगे …..उसके बाद अजय भट्ट अपने संसदीय क्षेत्र नैनीताल आयेंगे और अपने राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे ….खबरों के मुताबिक सांसद अजय भट्ट जल्द अपने गाँव भी  जा सकते है …..अजय भट्ट  ने कहा कि मेरी बीमारी के दौरान आप लोगों ने मेरे लिए प्रार्थना कि, मुझे शुभकामनाएं दी इसके लिए मैं सभी लोगों का हृदय की गहराइयों से शुक्रिया अदा करता हूं.
मैं अब पूरी तरह से स्वस्थ हूं. और एम्स नई दिल्ली के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया , वहां के सभी चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ और समस्त टीम का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने पूरी लगन और मुश्किल समय में मेरा साथ दिया.साथ ही शुभचिंतकों की शुभकामनाओं तथा जगह-जगह पर पूजा हवन इत्यादि के आयोजनों तथा चिकित्सकों के उपचार से ही मैं पूरी तरह से स्वस्थ हो पाया हूँ.
और जल्द ही आप लोगों के बीच में उपस्थित होऊंगा.!


ucuz takipçi


türk takipçi

LEAVE A REPLY