उद्योगों में राज्य के युवाओं को 70 फीसदी रोजगार देने के लिए बनेगा जल्द कानून ….

उत्तराखंड के युवाओं के लिए बड़ी खबर है जल्द प्रदेश के उद्योगों में 70 प्रतिशत नौकरी के लिए राज्य की त्रिवेंद्र रावत सरकार कानून बनाने जा रही है ….इस के लिए राज्य के उद्योग विभाग के द्वारा एक प्रस्ताव को तैयार किया जायेगा ….और जल्द कैबिनेट में इस प्रस्ताव को लाया जायेगा …..कैबिनेट से पास करवा के विधानसभा में एक्ट को पास कर के राज्यपाल की मंजूरी के बाद इसे कानून बनाया दिया जाएगा ….सबसे बड़ी बात ये है कि युवाओं को उद्योगों में 70 फीसदी जॉब मिल रही है या नहीं इसलिए लिए कौशल विकास और सेवायोजन विभाग मॉनिटरिंग करने का काम करेगा …दरअसल सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के विभागों की समीक्षा बैठक में इस बात पर अपनी सहमति दे दी है कि उद्योगों में 70 प्रतिशत नौकरी के लिए देने के लिए जल्द एक ठोस कानून होना चाहिए ….श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि उद्योगों में राज्य के युवाओं को 70% रोजगार के लिए मुख्यमंत्री ने कानून बनाने का फैसला किया है और इस पर सीएम की सहमति के बाद जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।….
दरअसल उत्तराखंड की पहली सरकार ने उद्योगों में 70 परसेंट राज्य के युवाओं को रोजगार देने कि बात जरुर की थी और इसके लिए बकायदा शासनादेश भी हुआ.. लेकिन आज तक प्रदेश में स्थापित उद्योगों में राज्य के युवाओं को 70% रोजगार नहीं मिल पाया। अब ऐसे में इस लिए राज्य कि त्रिवेंद्र रावत सरकार जल्द इसको कानून की शक्ल देने जा रही है ताकि युवाओ को रोजगार मिल सके …
buca bayan escort

LEAVE A REPLY