उत्तराखंड में मास्क न पहनने पर 3 लाख लोगों पर हुई कार्यवाई , लाॅकडाउन के उल्लंघन में वसूला 15 करोड़ का जुर्माना,

उत्तराखंड में लगातर सरकार ने कोरोना से बचने के लिए कई नियम बनाये है पर आम लोगों ने सरकार के बनाए हुए नियमों का उल्लंघन लगातार किया है यही वजह है कि प्रदेश में लगातार कोरोना मामले बढ़ रहे हैं यही नहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि अब तक उत्तराखंड में 3 लाख लोगों पर मास्क ना पहने पर कार्यवाई हुई है तो वही लाॅकडाउन का उल्लंघन करने का 15 जुर्माना वसूल किया गया

लाॅकडाउन का उल्लंघन में प्रदेश में अभी तक सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर 49852, मास्क न पहनने पर 303448, क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर 942, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 212 व्यक्तियों पर अभियोग पंजीकरण और चालान की कार्यवाई की गयी है और कुल 4779 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। साथ ही पुलिस एक्ट के अन्तर्गत 2 करोड़, एमवी एक्ट के अन्तर्गत 9 करोड़, डीएम एक्ट व माहमारी विनियमावली के अन्तर्गत 4 करोड़ कुल 15 करोड़ रूपए का संयोजन शुल्क/जुर्माना वसूला गया है।

एहतियातन अभी तक 4646 पुलिसकर्मियों को क्वारन्टाइन किया गया, जिसमें से क्वारन्टाइन अवधी पूर्ण करने के पश्चात 4041 पुलिसकर्मी वापस ड्यूटी पर वापस आ चुके हैं। साथ ही 1121 पुलिसकर्मी कोरोना पाॅजीटिव पाये गए, जिसमें से 765 पुलिसकर्मी स्वस्थ हो गए हैं और 623 पुलिसकर्मी वापस ड्यूटी करने लगे हैं। अभी तक 11738 पुलिसकर्मियों का COVID-19 टेस्ट कराया गया है।

LEAVE A REPLY