देश की राजधानी नई दिल्ली में इजरायली दूतावास के आगे हुए बम ब्लास्ट को लेकर उत्तराखंड भी अलर्ट हो गया है दरअसल उत्तराखंड में हरिद्वार महाकुंभ की तैयारियां चल रही है और ऐसे में हरिद्वार महाकुंभ में ना सिर्फ देश से बल्कि विदेशों से भी लोग महाकुंभ में आते हैं इस लिहाज से यहां पर दूतावास पर हुए ब्लास्ट के बाद और सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है जगह जगह सघन चेकिंग अभियान चल रहा है महाकुंभ मेला के आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि सिक्योरिटी और कड़ी कर दी गई है इसके साथ ही एनएसजी कमांडो को भी तैनात किया गया है आई जी गुंज्याल ने जानकारी दी की भारत सरकार की एस ओ पी के मुताबिक सभी तैयारियां की जा रही है और उसी के मुताबिक महाकुंभ में श्रद्धालु आएंगे सबसे बड़ी बात यह है कि इजरायल दूतावास के आगे हुए ब्लास्ट के बाद हर तरीके से आने जाने वालों और संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है महाकुंभ हरिद्वार में कोई अप्रिय घटना न घट जाए इसको लेकर शासन प्रशासन अलर्ट पर है और दिल्ली में इजराइली दूतावास के आगे हुए बम ब्लास्ट के बाद पुलिस फोर्स भी अलर्ट पर हो गई है आईजी महाकुंभ संजय गुंज्याल ने बताया कि सभी स्नान घाटों पर सघन चेकिंग अभियान चल रहा है रेलवे स्टेशन बस स्टेशन और तमाम चेकपोस्ट पर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है इसको लेकर QRT यानी क्विक रिस्पांस टीम के लगातार मूवमेंट पर है और हर संदिग्ध गाड़ियों और व्यक्तियों पर खास नजर रखी जा रही है इसके साथ ही इंटेलिजेंट की टीम भी लगातार एक्टिव है