सांसद अनिल बलूनी का एक ओर सार्थक प्रयास,उत्तराखंड में खुलेगा एफटीआईआई सेंटर

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी  उत्तराखंड के विकास को लेकर बेहद संजीदा है । राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी लगातार कुछ ना कुछ बड़ी सौगात प्रदेश के विकास के लिए दे रहे हैं इसके लिए वे लगातार दिल्ली में प्रयासरत है ना सिर्फ बड़ी योजनाओं को लेकर अनिल बलूनी केंद्र में प्रयास कर रहे बल्कि कोविड- काल में भी अपनी सांसद निधि को जरूरतमंदों के हिसाब से दे रहे हैं चाहे इसमें ऑक्सीजन सिलेंडर हो या ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, या फिर आईसीयू बेड के लिए फंड जारी करने की बात हो इसी तरीके से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने उत्तराखंड में प्रदेश के कलाकारों और उभरती हुई प्रतिभाओं के लिए फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे के सेंटर हेतु सैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त करवाई है इसको लेकर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया में लिखा है कि

मित्रों आपके साथ एक सुखद सूचना साझा करना चाहूंगा आज केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री  अनुराग ठाकुर के साथ भेंट में उत्तराखंड के लिए प्रतिष्ठित एफटीआईआई ( फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ) पुणे, के सेंटर हेतु सैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त हुई। मुझे आशा है इस संस्थान के माध्यम से हमारे राज्य की मेधावी प्रतिभाओं को तराशने और निखरने का अवसर प्राप्त होगा।

LEAVE A REPLY