सदन में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के कार्यों की तारीफ़

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

उत्तराखंड सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के कामों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। पहले कांग्रेस विधायक हरीश धामी और मनोज रावत ने अनिल बलूनी द्वारा उत्तराखंड के लिए किए गए कामों की सदन के भीतर प्रशंसा की उसके बाद धनोल्टी से निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के कामों की जमकर तारीफ की । उन्होंने कोविड के दौरान सांसद अनिल बलूनी द्वारा उत्तराखंड के लिए किये गए प्रयासों की सराहाना की गई। दरअसल सदन के भीतर उत्तराखंड में कोरोना काल के दौरान सरकार द्वारा किए गए कामों की चर्चा चल रही थी। उसी पर निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कोविड के दौरान राज्य के लिए कई महत्वपूर्ण काम किया है। चाहे दिल्ली से ऑक्सीजन सिलेंडर भेजने की बात हो या फिर उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में आईसीयू सेंटर खोलने की बात हो वह पूरे राज्य में निस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here