उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने अपने आप को सेल्फ आइसोलेट कर लिया है। जिसके चलते विधानसभा अध्यक्ष कुछ दिनों तक मुलाकात करने वाले सभी लोगों से नही मिलेंगे।
दरअसल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने आप को यमुना कॉलोनी स्थित R1 अपने सरकारी आवास पर खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया है
विधानसभा अध्यक्ष ने जानकारी दी है कि वह सेल्फ आइसोलेट होंगे एवं शीघ्र ही अपने एवं परिवार का कोरोना टेस्ट करवाएंगे। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अपने सभी कार्यक्रम एवं बैठकों को भी स्थगित किया है।साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने भेंट करने वाले सभी लोगों से अगली सूचना तक उनसे ना मिलने की भी अपील की है।
विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत जी के कोरोना पॉजिटिव आने पर यह कदम उठाया है क्योंकि कुछ दिन पहले प्रदेश अध्यक्ष की भेंट विधानसभा अध्यक्ष से भी हुई थी।