उत्तराखंड में युवाओं के लिए बड़ी और अच्छी खबर है। इसके लिए अधीनस्थ चयन आयोग ने 25 मार्च तक आवेदन ऑनलाइन जमा करने के आदेश जारी कर दिए हैं ….सरकार ने पहले ही कोविड 19 में ओवरऐज हुए प्रशिक्षित बेरोजगारों उम्र में छह महीने छूट दिए जाने का निर्णय लिया था। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। अब यदि कोविड 19 काल में कोई भी प्रशिक्षित जिसकी उम्र 6 महीने से ज्यादा हुई है, वह एलटी के लिए आवेदन कर सकता है। इसके लिए 12 मार्च से 25 मार्च तक आयोग को ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। साथ ही कला विषय वालों को भी एलटी में आवेदन किये जाने का मौका दिया है। सरकार ने हाल ही में कला विषय वालों के लिए बीएड की अनिवार्यता खत्म कर दी थी। इसके बाद अब कला विषय से पास अभ्यर्थियों को भी 25 मार्च तक एलटी की लिए आवेदन करने को कहा है।आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि आवेदन की पूरी जानकारी आयोग की वेबसाइट पर दी गई है