दूसरे राज्यों से उत्तराखंड में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को rt-pcr नेगेटिव जरूरी नही।

 

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और प्रदेश में आयोजित होने वाली अन्य परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में का आदेश राज्य सरकार ने जारी किया है जिसमें कहा गया है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली सहायक अध्यापक एल टी परीक्षा एवं प्रदेश में आयोजित होने वाले अन्य परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को निम्नलिखित प्रावधानों के अनुसार परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति प्रदान की जाएगी।

किसी भी राज्य से उत्तराखंड में परीक्षा देने के लिए आने वाले परीक्षार्थियों को rt-pcr नेगेटिव रिपोर्ट बॉर्डर चेक पोस्ट पर दिखाए जाना अनिवार्य नहीं होगा परंतु परीक्षार्थी द्वारा संबंधित परीक्षा का प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से दिखाए जाने पर बॉर्डर चेक पोस्ट से उत्तराखंड आने के लिए परीक्षार्थी और अभिभावक को अनुमति प्रदान की जाएगीद

जो परीक्षार्थी कंटेनमेंट जोन और माइक्रो कंटेनमेंट जोन से आएंगे उन्हें परीक्षा केंद्र तक परीक्षा प्रवेश पत्र दिखाने के बाद कंटेनमेंट जोन और माइक्रो कंटेंटमेंट जोर से बाहर जाकर परीक्षा देकर वापस कंटेनमेंट जोन और माइक्रो कंटेनमेंट जोन में आने की अनुमति प्रदान की जाएगी जिला प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों का कोविड-19 व्यवस्था की जाएगी

LEAVE A REPLY