मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला ,महंगाई ,बेरोजगारी बढ़ी तो भ्रष्टाचार जमकर हुआ

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए उत्तराखंड कांग्रेस ने  सोमवार को थीम सॉन्ग्स, उत्तराखंड का स्वाभिमान चारधाम चारकाम का विमोचन किया। उत्तराखंड कांग्रेस के चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत करने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देहरादून पहुंचे थे कांग्रेस का चुनावी प्रचार अभियान कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी मौजूद रहे। इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि भाजपा उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद की गरिमा को समाप्त किया है और इसकी वजह यही है कि तीन तीन बार मुख्यमंत्री बदले गए हैं सीएम भूपेश बघेल ने कहा की उत्तराखंड में कोरोना काल में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है और इसका सबूत हरिद्वार कुंभ में कोरोना टेस्टिंग में घोटाला है इसके साथ ही सीएम बघेल ने महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला किया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनते ही कांग्रेस सरकार किसी भी हालत में ₹500 से ऊपर गैस के दाम नहीं होने देगी 500000 परिवारों को सालाना ₹40 हजार  मिलेंगे, चार लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा और स्वास्थ्य सुविधाएं हर गांव हर द्वार मिलेगी, सीएम बघेल ने कहा कि उत्तराखंड में नहीं बल्कि देश में महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जमकर हुआ है अगर महंगाई को कम करना है तो बीजेपी को हराना जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here