मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदन में की घोषणाएं

देहरादून_ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदन में की घोषणाएं

विधायक निधि में कोरोना काल में की गई कटौती को लिया गया वापस

विधायक निधि में इस साल नही होगी एक करोड़ की कटौती

उच्च शिक्षा के सभी छात्रों को मुफ्त टेबलेट उपलब्ध कराएगी सरकार

कैंट बोर्ड में निवास करने वाले पूर्व सैनिकों के भवन कर को अन्य स्थानों की तर्ज पर होगा निर्धारण

भू कानून समेत जमीनों से जुड़े कई मसलों पर पूर्व मुख्य सचिव सुभाष कुमार की अध्यक्षता में कमेटी का गठन

पुलीस विभाग के इंस्पेक्टर लेवल तक के कर्मचारी को कोविड काल में बेहतर काम करने के लिए 10,000 एक मुस्त प्रोत्साहन राशि देने का फैसला

राजस्व विभाग को भी मिलेगा 10,000 एक मुस्त प्रोत्साहन राशि देने का फैसला

समूह ग के बाद अब समूह ख के पदों पर भी मिलेगी उम्र में एक साल की राहत

Dr शिवानंद नौटियाल छात्र वित्ती में इजाफा

11 के स्थान पर 100 बच्चो और 250 के स्थान पर 1500 रुपए प्रतिमाह की घोषणा

स्कूल में शौचालय निर्माण के लिए सख्ती से होगा काम, girls toilet की अलग से होगी व्यवस्था

कॉविड की तीसरी लहर को लेकर सरकार है तैयार

छोटे बच्चो के लिए 01, 05, 10 साल से छोटे बच्चो के लिए सभी व्यवस्था अलग अलग पूरी


instagram takipçi hilesi

LEAVE A REPLY