मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने कई कदम उठाये ..

देश में किसानों की आय दुगनी करने के साथ कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने को लेकर प्रदेश के साथ केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है इसके लिए केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ कई महत्वपूर्ण कदम भी उठा रही है। इसी के चलते केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ बैठक की। बैठक में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कृषि विकास के संबंध में हाल ही में किए गए प्रयासों के संबंध में चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों की आय को बढ़ाने के लिए शुरू की गयी आत्मनिर्भर कृषि योजना के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने में यह योजना मील के पत्थर की भूमिका निभाएगी । सीएम ने कहा केंद्र द्वारा प्रत्येक जनपद में दो-दो एफपीओ बनाए जाने हेतु दिए गए लक्ष्य को हम समय पूरा कर लेंगे। अन्य मैदानी राज्यों की तुलना में हमारे पर्वतीय राज्यों की परिस्थितियां अलग हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का अधिकांश भूभाग पर्वतीय है। जहां पर अलग-अलग प्रकार की क्लाइमेट कंडीशन है। उन्होंने पर्वतीय राज्यों के लिए अलग से नीति बनाई जाने का सुझाव दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड मैं बेमौसमी फल-सब्जियों की अपार संभावना है। इनके उत्पादन में फोकस करके किसानों की आय को बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में जड़ी बूटियों की अत्यधिक संभावना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। किसानों को रू. 3 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, इसके साथ ही महिला स्वयं सहायता समूहों को भी रू. 5 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की कृषि में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है।

वही केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसानों की आय दुगनी करने के लिए पीएम मोदी लगातार प्रयास कर रहे हैं केंद्र सरकार द्वारा इसके लिए लगातार एक के बाद एक महत्वपूर्ण कदम भी उठाए जा रहे हैं केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य सरकारों ने भी इस में महत्वपूर्ण योगदान दिया है जिसके अच्छे परिणाम आ रहे हैं जिनकी वजह से किसानों की आय दुगनी हो रही है

LEAVE A REPLY