कुंभ को लेकर तैयारी पूरी मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने लिए जायजा

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने शुक्रवार को   गढ़वाल जिले के स्वर्गाश्रम तथा ऋषिकेश, लक्ष्मणझूला में कुम्भ मेले की तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों मेले की चाक-चौबंद व्यवस्था को लेकर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने लक्ष्मणझूला एवं स्वर्गाश्रम में स्नान घाटों का निरीक्षण किया। लक्ष्मी नारायण, स्वर्गाश्रम, गीता भवन, साधुसमाज, परमार्थनिकेतन, वेद निकेतन सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जबकि वेद निकेतन आश्रम के पास तटीय स्थल को सुव्यवस्थित बनाने के निर्देश भी दिए।

मुख्य सचिव  ओमप्रकाश जानकी सेतु से पैदल निरीक्षण करते हुए, जीएमवीएन के टीआरएच ऋषिकेश पहुंचे।
निरीक्षण में मेलाधिकारी कुम्भ श्री दीपक रावत, जिलाधिकारी गढ़वाल डाॅ0 विजय कुमार जोगदण्डे, जिलाधिकारी देहरादून डॉ अशीष कुमार श्रीवास्तव, जिलाधिकारी श्रीमती ईवा आशीष श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

वही महाकुंभ हरिद्वार को सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था चक चोबंद की हुई है ..इसी क्रम में कुंभ मेला पुलिस ने एक मॉक ड्रिल .देवभूमि का का देव् अवतरण पर्व महाकुम्भ अपने चरम पर है जहां किसी भी प्रकार की आतँकवादी गतिविधियों को ध्वस्त करने के इरादे से एनएसजी व एटीएस की संयुक्त टीम के कमांडो द्वारा महाकुंभ हरिद्वार मे संयुक्त मॉक ड्रिल की
जिसे वास्तविक स्वरूप देने के इरादे से वेलवाला सेक्टर के अलकनंदा के पास निर्माणाधीन होटल में छिपे लगभग 5 से 6 आतंकवादियों की सूचना पर थी। जिसे कम समय मे सफलता हासिल करने की चुनोती दी गयी।

अपने शौर्य और कौशल से आतँकवादी के इरादों को नेस्तनाबूद करने के लिए पहचान रखने वाली देशभक्त जंवाजो की सयुक्त टुकड़ी ने बहुत ही अल्प समय मे बेहतरीन टेक्टिश का प्रयोग कर आतँकवादीयो को मार गिरा कर सभी को हतप्रभ कर दिया इस मॉक ड्रिल में स्थानीय इकाइयों पुलिस, फायर सर्विस, अभिसूचना, व वायरलेस आदि ने भी हिस्सा लिया , यह मॉक ड्रिल समय करीब शाम 7-20 बजे से प्रारंम्भ हुई और देर रात्रि समाप्त हुई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here