अधिकारियों को दिए सीएम त्रिवेंद्र रावत ने निर्देश ,लोगों के फोन कॉल रिसीव करें…

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिलाधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि लोगों के फोन कॉल अवश्य रिसीव करें। किसी कार्य या मीटिंग में व्यस्त होने पर भी लोगों को इसकी जानकारी दे दें, और उसके बाद उन्हें वापस कॉल करें। यह सुनिश्चित किया जाय कि लोगों को फोन कॉल्स का रिस्पांस मिले। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि डेंगू से बचाव के लिए नियमित जागरूकता के साथ ही स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाय। किसी भी स्थान या लोगों के घरों में साफ पानी जमा न हो इसके लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाय।

कोविड के कारण काफी लोग बेरोजगार हुए हैं…. राज्य में बेरोजगारों के लिए अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं…. इन योजनाओं की लोगों को पूरी जानकारी हो इसका जनपद स्तर पर व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाय…. जिलाधिकारी सरकार की विभिन्न योजनाओं को जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं एवं विभागीय अधिकारियों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचायें..

सीएम सोलर स्वरोजगार योजना जल्द शुरू की जायेगी ..10 हजार लोगों को इस योजना के तहत रोजगार दिया जायेगा। मोटर, बाईक, टैक्सी योजना भी राज्य में जल्द शुरू की जायेगी… मुख्यमंत्री ने कहा कोविड का प्रभाव कब तक रहता है, इसकी कोई निश्चित समयावधि नहीं है… उत्तराखण्ड के जो लोग बाहर के राज्यों से आये हैं, उनमें से अधिकांश लोग प्रदेश में ही काम करना चाहेंगे। हमें रोजगार एवं स्वरोजगार के विकल्प तलाशने होंगे.. जिला योजना एवं राज्य सेक्टर में फण्ड की व्यवस्था की गई है। प्रवासियों को भी उपनल के माध्यम से सेवायोजित करने की योजना बनाई जा रही है।

LEAVE A REPLY