विकास के लिए सीएम त्रिवेंद्र रावत का बड़ा कदम,TSR ने करोड़ों के प्रस्तावों को दी हरी झंडी , 

The Chief Minister of Uttarakhand, Shri Trivendra Singh Rawat calling on the Union Home Minister, Shri Amit Shah, in New Delhi on August 19, 2019.

कोरोना की जंग जीतने के बाद लगातार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रदेश के विकास के लिए तेजी से काम करते हुए इन दिनों नजर आ रहे हैं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार महाकुंभ के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया तो वही सीएम त्रिवेंद्र प्रदेश के अन्य जिलो के के विकास कार्यों का भी समीक्षा कर रहे हैं  तो विकास के लिए करोड़ों के प्रस्ताव को हरी झंडी भी दे रहे हैं इसी के चलते हैं मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी और चमोली में पीएचसी के लिए धनराशि जारी की है तो वहीं गैरसैंण में 20 अतिरिक्त बेड के निर्माण के लिए भी धनराशि जारी की है इसके साथ ही कॉर्बेट और राजाजी नेशनल पार्क संरक्षण और विकास के लिए भी धनराशि जारी करने पर सहमति जताई है तो वही चंपावत में टूरिज्म हर्ट के निर्माण के लिए भी धन राशि पर सहमति दी है मुख्यमंत्री ने कोर्ट बाग में 5 किलोमीटर लंबी धमोला नहर के जीर्णोंद्धार के लिए भी धनराशि जारी की है

1:- उत्तरकाशी और चमोली में पीएचसी के लिए स्वीकृतिः मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुपालन में जिला उत्तरकाशी के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (टाइप –ए) जखोल के प्रथम चरण के निर्माण कार्य के लिए 11.16 लाख तथा चमोली जिले के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (टाईप-ए) नंदप्रयाग के भवन निर्माण के लिए प्रथम चरण के निर्माण कार्यों के लिए 13.17 लाख की राशि जारी करने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सहमति दी है।

2:-गैरसैंण अस्पताल में 20 अतिरिक्त बेड बनेंगेः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम घोषणा के अनुपालन में चमोली जिले के अंतर्गत उपजिला चिकित्सालय, गैरसैंण में 20 अतिरिक्त बेड के निर्माण के लिए 36.93 लाख की अवमुक्त करने की स्वीकृति दी है। इसके लिए ग्रामीण निर्माण विभाग को कार्यदायी संस्था बनाया गया है।

3:-चंपावत के सिलिंगटाक में टी टूरिज्म हट की मरम्मत होगीः मुख्यमंत्री ने चंपावत के अंतर्गत 13 डिस्ट्रिक्ट 13 न्यू डेस्टिनेशन योजना में सिलिंगटाक में स्थित टी टूरिज्म हट की मरम्मत व्यू प्वाइंट, कैफेटेरिया, टिकिट हाउस तथा फैंसिंग कार्य के ले 105.50 लाख (1 करोड़ 5 लाख 50 हजार) की स्वीकृति दी है। यह राशि तीन चरणों में 40-40-20 प्रतिशत के आधार पर जारी की जाएगी। चालू वित्तीय वर्ष में इसके लिए 42.50 लाख की राशि अवमुक्त किए जाने पर मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दी है।

4:-कार्बेट और राजाजी टाईगर रिजर्व पार्कों का संरक्षण व विकासः चालू वित्तीय वर्ष में राज्य सैक्टर योजना में कार्बेट और राजाजी टाईगर रिजर्व पार्कों का संरक्षण और विकास करने के लिए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 6 करोड़ की धनराशि आवंटित करने पर मोहर लगा दी है। इस योजना पर दोनों रिजर्व पार्कों में काम भी शुरू हो गया है।

5:-कोटाबाग में 5 किमी लंबी धमोला नहर का जीर्णोंद्धार होगाः मुख्यमंत्री ने राज्य सेक्टर पोषित नहर निर्माण मद के अंतर्गत जिला नैनीताल के विकासखंड कोटाबाग में 5.296 किलोमीटर लंबी धमोला नहर व हेड के जीर्णोंद्धार की योजना के लिए 107.92 लाख की स्वीकृति के साथ चालू वित्तीय वर्ष में पहली किश्त के रूप में 43.16 लाख की राशि अवमुक्त करने पर सहमति दी है। सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग की ओर से इसका प्रस्ताव भेजा गया है।


twitter takipçi satın al


tiktok takipçi satın al

LEAVE A REPLY