पहाड़ से मैदान तक कोरोना ब्लास्ट , 2220 मामले आये ,देहरादून 914, हरिद्वार 613 तो पौड़ी में 105 मरीज आये

उत्तराखंड में 15 अप्रैल को 2220 कॉविड पॉजिटिव मरीज आये वही 397 मरीज ठीक होकर अपने घर गए ,लेकिन 15 अप्रैल को 09 लोगों की मौत कोरोना के वजह से भी हुई है । उत्तराखंड में अब तक 1802 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है

प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की बात करें तो 67 कंटेनमेंट जोन है जिसमें देहरादून में 33 हरिद्वार में 06 नैनीताल में 27 और पौड़ी जिले में एक कंटेनमेंट जोन है

उत्तराखंड में जिलेवार देखें पॉजिटिव केस
तो अल्मोड़ा में 55, बागेश्वर में 15  चमोली में 25 चंपावत में 26  देहरादून में 914  हरिद्वार में 613नैनीताल में 156 पौड़ी में 105 पिथौरागढ़ में 29 रुद्रप्रयाग में 49, टिहरी में 79 उधम सिंह नगर में 131 और उत्तरकाशी में 23 पॉजिटिव केस आए हैं

वहीं उत्तराखंड में कोविड-19 के कारण जिलेवार मौत के आंकड़े देखें तो अल्मोड़ा में 27 बागेश्वर में 17 चमोली में 15 चंपावत में 9 देहरादून में 1034 हरिद्वार में 180  नैनीताल में 245 पौड़ी में 61 पिथौरागढ़ में 48 रुद्रप्रयाग में 10 टिहरी में 16 उधम सिंह नगर में 122और उत्तरकाशी में 17 लोगों की मौत अब तक हुई है

instagram takipçi satın al

LEAVE A REPLY